B.Sc (Nursing)

B.Sc (Bachelor of Science) in Nursing(4 Year Course) बीएससी (नर्सिंग)

(Dully Affiliated to Indian Nursing Council, UP State Medical Faculty, Luknow U.P. Nurses & Midwives Council Lucknow and Mahatma Gandhi Kashi Vidhyapith, Varanasi)

Scope:- After completing B.Sc(Nursing) you can go for Nurse Practioner course,which entitles you to prescribe medicine.Or you can practice as Nurse in India or Abroad.Government is appointing BSc(N) as CHO(Community Health Officer) in PHC/CHC. Or you can go in teaching field as B.Sc(Nursing) is essential qualification for teaching GNM & ANM students in Nursing Institutes.Nursing is one of the most sought of course in India because total number of vacancies is far more than available nurses.
बीएससी(नर्सिंग) कोर्स करने के पश्चात आप नर्स प्रैक्टिश्नर का कोर्स कर सकते अथवा भारत या किसी भी अन्य देश में बतौर नर्स कार्य कर सकते हैं I राज्य सरकार जीएनएम/ बीएससी(नर्सिंग) को अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर नियुक्त कर रही है I आप इस कोर्स को करने के पश्चात शिक्षण के क्षेत्र मे जा सकते हैं क्योंकि भारत में नर्सिंग संस्थानो में जीएनएम/एएनएम कोर्स हेतु शिक्षक की न्यूनतम योग्यता बीएससी(नर्सिंग) है I नर्सिंग की वर्तमान में भारत में आत्यधिक मांग है क्योंकि कुल रिक्तियाँ उपलब्द्ध नर्सों से काफी ज्यादा हैं I

(1) Duration: 4 Year Course (4 वर्षीय पाठ्यक्रम)

(2) Minimum Education Eligibility: 10+2 class passed with Science (PCB) & English Core / English Elective With aggregate of 45% marks from recognized board.
इंटरमीडियट(10+2) में विज्ञान वर्ग(भौतिकी ,रसायन शास्त्र एवं जीवविज्ञान),एवं अँग्रेजी विषय के साथ न्यूनतम 45% अंक से उत्तीर्ण

(3) Age: Age: 17 to 35
उम्र- 17 से 35 वर्ष

(4)Selection Criteria: Merit Basis as per Intermediate Score.(चयन इंटरमीडियट के अंको के आधार पर मेरिट से किया जाएगा )